Back to headlines
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में जुट गई है. वैक्सीन की क्वालिटी 100 प्रतिशत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जिलों में 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. पहले दौर में यूपी की ओर से केंद्र को 4 करोड़ वैक्सीन दिए जाने की मांग की गई है. इसी कड़ी में लखनऊ के ऐशबाग में कोरोना वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. देश की आबादी का बड़ा हिस्सा यूपी में है. कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल के बाद जब वैक्सीन बाजार में आएगी, तो सबसे बड़ी चुनौती उसे हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने की होगी. इसके लिए बड़ी क्षमता वाले वैक्सीन स्टोर के साथ-साथ इसे लगाने के लिए वेक्सीनेटर की संख्या जुटाना बहुत मुश्किल होगा. राज्य में पहले दौर में केंद्र से 4 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की गई है, जिसके मिलने की पूरी संभावना है. इसके लिए हर जिले में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर के इंफ्रा को दुरस्त किया जा रहा है.
News source ~ ABP Live