Back to headlines
नए कृषि कानूनों (New farm law) को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 17वां दिन है. किसानों ने आज दिल्ली को जोड़ने वाली सड़कों को जाम करने का फैसला किया है. किसानों ने छठे दौर की वार्ता बेनतीजा होने के बाद कहा था कि 12 और 14 दिसंबर को वो कुछ बड़ा करेंगे. किसान 12 दिसंबर यानी आज दिल्ली- जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) को बंद करेंगे. किसानों ने आज दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे को भी बंद करने का ऐलान किया. इसके अलावा किसान देश के सभी टोल प्लाजा को आज फ्री भी कराएंगे.
News source ~ Zee News