Back to headlines
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है. एक्ट्रेस अपनी बात खुल कर कहना तो जानती हैं और खुद को डिफेंड करना भी उन्हें अच्छी तरह से आता है. हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्विटर वॉर सुर्खियों में रहा. उन्हें कई सारे लोग ये मश्वरा देते आ रहे हैं कि उन्हें दिलजीत से माफी मांगनी चाहिए. मगर कंगना ने ऐसा कहने वालों की भी क्लास लगा दी.
कंगना ने ट्विटर पर पहले किसानों के बारे में बात करते हुए लिखा- समस्या किसान नहीं हैं, समस्या ये है कि जो लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं और कृषि बिल से वाकिफ हैं वे भी सच जानते हुए भी मासूम किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें उग्र होने और भारत बंद जैसी स्थिति पैदा करने के लिए बहका रहे हैं. मन में बैर का भाव ला रहे हैं.
News source ~ Aaj Tak