Back to headlines
नए कृषि कानूनों (New farm Laws) का विरोध कर रहे किसान आज शनिवार से सभी टोल प्लाजा को फ्री करने जा रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाइवे को ठप करने की चेतावनी भी दी है। हरियाणा के किसान किसान भी इस आंदोलन में बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में दिल्ली से लगने वाले हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। आज किसान दिल्ली जयपुर हाइवे ब्लॉक करेंगे। साथ ही जिला कलेक्टर और बीजेपी नेताओं के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी है। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पंजाब और राजस्थान से किसान दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं। ऐसे में गुरुग्राम के कलेक्टर अमित खत्री ने अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिए हैं। गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों से लेकर एनएच-48 पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट्स तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब 2500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
News source ~ NT