Back to headlines
कोरोनावायरस का कहर भारत (Coronavirus in India) में कम होने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले 4 दिनों में से दो दिन कोरोना के नए केसों का नंबर 30 हजार के नीचे रहा है. हालांकि, मौतों का नंबर अभी भी चिंता की वजह बना हुआ है. इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से काफी नीचे है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,398 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन 414 मौत भी हुईं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus in India) के 29,398 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल केसों की संख्या 97,96,770 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 414 और लोगों की मौत हुई, अबतक कुल 1,42,186 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. फिलहाल भारत में कोरोना के कुल 3,63,749 एक्टिव केस हैं. अबतक 92,90,834 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसमें से 37,528 पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं.
News source ~ Tv9