Back to headlines
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लॉ एंड ऑर्डर पर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्र ने रिपोर्ट मांगी थी. राज्यपाल की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय में बैठक होने वाली है. 19 और 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल जाने वाले हैं. वहीं आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. बुलेट प्रूफ कार में सवार नड्डा को हालांकि कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं.
News source ~ ABP Live