Back to headlines
ड्रग्स के सौदागर छिपकर काम करते हैं. हर जुगत भिड़ाते हैं कि नशे का गोरखधंधा चलता रहे और किसी को कानों कान खबर न हो. ऐसी ही एक आंटी की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये महिला इतने जुगाड़ से अपना काम करती थी कि लोग हैरान हैं. इसकी कहानी तब लोगों के सामने आई जब इंदौर, मध्यप्रदेश की पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि वहां स्थानीय स्तर पर लोग महिला को ‘ड्रग्स वाली आंटी’ कहते हैं. ये महिला मूलरूप से पुणे की रहने वाली है. महिला इंदौर के पब, जिम और गर्ल्स हॉस्टल में ड्रग्स की सप्लाई करती थी.
News source ~ India.com