Back to headlines
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन इलाके के सिंघपोरा गांव में आतंकियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड बीच बाजार में फट गया, जिससे मौके पर 6 स्थानीय लोग घायल हो गए, इनमें हंदवाड़ा की एक महिला भी शामिल है। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। घटना स्थल पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आला अधिकारी पहुंचे और मौके का जायजा लिया। आतंकियों की तलाश में आसपास के इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन भी चलाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों की शिनाख्त गुलाम मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रमजान, गुलजार अहमद खान पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन, मंजूर अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट, जुबैर अहमद डार पुत्र आशिक डार के तौर पर हुई है, ये सभी सिंघपोरा के रहने वाले हैं। अन्य दो घायलों में दूदिपोरा हंदवाड़ा की तबस्सुम पुत्री अब्दुल रहमान भट और उत्तर प्रदेश के फरमान अली शामिल हैं।
News source ~ Amar Ujala