Back to headlines
ब्रिटेन में भारत सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों की ओर से जारी विरोध प्रदर्शन लगातार चर्चा में है. इस अभियान की अगुवाई कर रहे ब्रिटिश सिख लेबर सांसद तनमनजीत सिंह देसी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में भारतीय किसानों के मुद्दे को साप्ताहिक प्राइम मिनिस्टर्स क्वेश्चन (PMQs) सत्र में उठाया. तनमनजीत सिंह देसी के सवाल पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जो जवाब दिया उसने सभी हैरान कर दिया. ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने इस मसले को ठीक से समझ नहीं सके और वह अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में किसी और विषय के बारे में बोल गए. जॉनसन ने कहा, 'हमारा विचार यह है कि निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में हम बेहद चिंतित हैं, लेकिन ये दोनों सरकारों के लिए महत्वपूर्ण है. मैं जानता हूं कि वे इन बिंदुओं की सराहना करेंगे.' किसानों के मुद्दे के बीत भारत पाकिस्तान के जिक्र ने सभी को हैरान कर दिया.
News source ~ ABP Live