Back to headlines
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे हैं. उनके आंदोलन का आज 15वां दिन है. इस आंदोलन में पंजाब और हरियाणा के साथ ही यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान से भी किसान सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए आए हैं. सभी मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को सरकार वापस ले. वहीं टिकरी बॉर्डर पर मौजूद कुछ किसानों की तबीयत भी ठंड के कारण बिगड़ने लगी है. ऐसे में उनके परिवारवाले उनको संभालने और उनका साथ देने के लिए पंजाब व हरियाणा से आ रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अब तक किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 4 की मौत हादसे में हुई है, जबकि 3 की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है. आंदोलन में किसानों के परिवारवाले तो आ ही रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोगों ने वहां उनकी मदद के लिए कैंप लगाए हैं. इनमें खाना और बेड उपलब्ध हैं.
News source ~ News18