Back to headlines
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के टिकेन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आंतकियों के मुठभेड़ की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी ढेर हो गए हैं. फायरिंग में एक स्थानीय शख्स भी घायल हुआ है. सुरक्षाबलों को टिकेन गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एसओजी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. ऐसे में खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
News source ~ News18