Back to headlines
साठ देशों से ज्यादा के मिशन प्रमुख आज हैदराबाद में भारत बायोटेक और बायोलाजिकल ई कंपनियों के दौरे पर निकल गए हैं। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया है। 6 दिसंबर को मंत्रालय ने इस बाबत घोषणा की थी। इस तरह और दौरे आयोजित किए जाएंगे ताकि विभिन्न देशों के राजनयिक कोरोना वायरस की भारत में विकसित और निर्मित की जा रही वैक्सीन के बारे में सीधी जानकारी हासिल कर सके। बताया गया कि भारत में मिशन के 64 प्रमुख हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा ब्रीफिंग की निरंतरता में भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने वाले हैं। यह कंपनी COVID 19 वैक्सीन को विकसित कर रही हैं।
News source ~ Jagran