Back to headlines
कृषि कानून के विरोध किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का बिहार में आरजेडी ने समर्थन किया है. सूबे के अलग-अलग जिलों में आरजेडी कार्यकर्ता सुबह से सड़कों प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर आगजनी और गाड़ियों को रोकर विरोध जता रहे हैं. हालांकि, उनका यह प्रदर्शन अब किसानों के समर्थन से ज्यादा पार्टी का प्रदर्शन बनता दिख रहा है. पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर पार्टी का बैनर-पोस्टर लेकर बवाल काटते नज़र आ रहे हैं. बिहार के हाजीपुर की सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है. किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता पोस्टर बैनर लेकर सड़क पर हंगामा कर रहे हैं. हालांकि, भारत बंद के दौरान प्रदर्शन को लेकर आरजेडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि पार्टी का झंडा और बैनर का इस्तेमाल नहीं करना है.
News source ~ ABP Live