Back to headlines
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी Jio की 2021 की दूसरी छमाही में 5G सेवाओं को शुरू करने की योजना है। मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए RIL के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G के शुरुआती रोलआउट में तेजी लाने के लिए नीतिगत कदमों की आवश्यकता है, ताकि इसे सस्ती और हर जगह उपलब्ध कराया जा सके। अपने संबोधन में अंबानी ने यह भी कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल वापस उछलेगी, बल्कि अभूतपूर्व तेजी के साथ भी बढ़ेगी। भारत कर सकता है और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया को साबित करेगा।" अरबपति ने उल्लेख किया कि COVID-19 का प्रकोप जीवन के लिए खतरनाक चुनौतियां हैं। हालांकि, हाई-स्पीड 4जी कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल लाइफलाइन साबित हुआ है।
News source ~ News24