Back to headlines
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र की छह मंजिला बिल्डिंग को ढहाने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार सुबह 6:00 बजे ही सीओ सिटी और शहर कोतवाल के साथ जेसीबी और 2 पोकलेन लेकर टीम रौजा पहुंची। पुलिस के वाहनों के होटल और पोकलेन के शोर में जागी चंदननगर कॉलोनी में सुबह से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि एसडीएम कोर्ट के इस आदेश पर डीएम एमपी सिंह की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड ने भी शनिवार की रात मुहर लगा दी जिसके तुरंत बाद देर रात ही नोटिस चस्पा किया गया। गणेशदत्त मिश्र ने अपने पिता के नाम पर शहर से बिल्कुल सटे रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में उस बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई को मुख्तार अंसारी और उनके लोगों के विरुद्ध चल रहे अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।
News source ~ Live Hindustan