Back to headlines
अगर आपको लगता है कि केवल मध्यम वर्ग के लोग ही टैक्स बचाने के उपाय में लगे रहते हैं तो शायद आप गलत हैं. दरअसल, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क (Elon Musk) भी अब अरबों डॉलर टैक्स बचाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इलॉन मस्क कथित तौर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) छोड़कर टेक्सास (Texas) जाने की तैयारी में हैं ताकि कुछ इनकम टैक्स बचा सकें. ज्ञात हो कि टेक्सास में कोई स्टेट इनकम टैक्स (Texas State Income Tax)) नहीं देना होता है. ऐसे में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां शुरू करने वाले मस्क को अरबों डॉलर बचाने में मदद मिलेगी. CNBC की एक रिपोर्ट में मस्क के करीबी दोस्त, एसोसिएट्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है, 'मस्क ने उन्हें बताया है कि वो टेक्सास जाने की योजना बना रहे हैं.'
News source ~ News18