Back to headlines
न्यूजीलैंड सरकार (New Zealand) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का एक और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाया गया है, जिससे कुल संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ हो गई है. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी पर अपने दैनिक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी . इससे पहले पाकिस्तानी टीम के सात संक्रमित सदस्य आइसोलेशन पर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलेटिन में कहा, ''न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला आया है. यह व्यक्ति पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सदस्य है और कल जिन तीन मामलों की जांच की गई थी, उनमें से एक है. दो अन्य मामलों की जांच की जा रही है.''
News source ~ News18