Back to headlines
यूपी के महोबा में खुले बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम को बाहर निकाल लिया गया है. बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बच्चे के बाहर निकालने के लिए कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. अपने ही खेत के बोरवेल में गिरा था घनेंद्र ये मामला कुलपहाड़ इलाके का है. घनेंद्र अपने खेत में खेल रहा था. खेलते वक्त वो खुले बोरवेल में गिर गया. बोरवेल में बच्चा गिरने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने राहत व बचाव का काम शुरू कराया. बाद में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौके भी पर पहुंची. बच्चे को बाहर निकालने के लिए टनल बनाई गई थी.
News source ~ ABP Live