Back to headlines
IPL में 2 नई टीमों पर लगेगी मुहर न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस AGM के लिए बोर्ड ने 23 बिंदु तैयार किए हैं, जिनमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, तो कई फैसलों पर मुहर लगनी है. इनमें IPL में दो नई टीमों को शामिल किया जाना सबसे अहम है. BCCI सचिव जय शाह की ओर से ईमेल में बताए गए 23 पॉइंट एजेंडा लिस्ट में 15वें नंबर पर IPL टीमों का जिक्र है. इसमें लिखा है- इंडियन प्रीमियर लीग में 2 नई टीमों को शामिल करने की इजाजत.
News source ~ Tv9