Back to headlines
भारत सहित पूरी दुनिया आज कोरोना वैक्सीन (Covid-19 vaccine) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दुनिया कोरोना वैक्सीन को तैयार करने और उत्पादन करने की सफल रणनीति बनाने में जुटी हैं. लेकिन इन सबके बीच भारत सहित पूरी दुनिया के सामने इसके वितरण को लेकर बड़ी चुनौती बनी हुई है. देश की निजी एयरलाईन कंपनी स्पाइस जेट (SpiceJet) कोविड वैक्सीन का अंतर्राष्ट्रीय वितरण के मुहिम में जुड़ने जा रही है. स्पाइस जेट ने कोरोना वैक्सीन के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट करने का ऐलान किया है.
कई देशों में कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल सफल हो चुका है तो कई देशों में दूसरा और तीसरा ट्रायल जारी है. ऐसे में देश-दुनिया की कई फार्मास्यूटिकल कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए कमर कस चुकी है. कई अध्ययन रिपोर्टो के आधार पर यह बात सामने आई है कि कोरोना वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में ही स्टोर और ट्रांसपोर्टेशन किया जाना है. देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ने ऐसे कार्गों एयरक्राफ्ट स्पाइस एक्सप्रेस (Spice Express) तैयार किए है जिसके अंदर तापमान को -40 डिग्री से +25 डिग्री को मैनेज किया जा सकता है. इस तैयारी के साथ कोरोना वैक्सीन को ना सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जा सकता है बल्कि दुनियां के विभिन्न देशों तक भी ले जाने में आसानी होगी.
News source ~ News18