Back to headlines
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और सदस्य को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह पाकिस्तान टीम के 8 सदस्य अब तक न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमण की कुल संख्या आठ हो गई है। कैंटरबरी में इस नए मामले की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के बयान में पॉजिटव आए व्यक्ति के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बयान में कहा गया कि टीम को अभी भी ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उस समय तक प्रैक्टिस के लिए नहीं उतर सकते, जब तक कि कैंटरबरी के स्वास्थ्य अधिकारी इससे संतुष्ट नहीं होते है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि ट्रेनिंग से संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है।
News source ~ Jagran