Back to headlines
ग्रेटर नोएडा में संगठित तरीके से अपराध पर लगाम के लिए पुलिस ने 150 गैंग और 566 लोगों पर गैंगस्टर लगाकर उन पर शिकंजा कसने के प्रयास के बावजूद, अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के प्रावधान के अंतरगर्त 14ए धारा की कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में संपत्ति जब्त की कार्रवाई करते हुए कुख्यात सुंदर भाटी के करीबी निजाम उर्फ मुनीम की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. निजाम के बेटों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सुंदर भाटी के सहयोग से आरोपित फैक्ट्रियों में स्क्रैप का ठेका हथियाते थे. गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत अब तक 69 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
News source ~ ABP Live