Back to headlines
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को विवाद पैदा करने वाले खिलाड़ियों के तौर पर जाना जाता है। बड़बोले शाहिद इस वक्त लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और यहां उनको एक मैच के दौरान अफगानिस्तान के युवा से भिड़ते देखा गया। 21 साल के नवीन उल हक को शाहिद ने बहस के दौरान अपना रुतबा दिखाया और जमकर गुस्सा उतारा। सोमवार 30 नवंबर को कैंडी टस्कर्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में टस्कर्स की टीम ने 25 रन से जीत हासिल की। इस मैच के दौरान गॉल ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज नवीन उल हक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मैदान पर हुई इस झड़प को शांत करने के लिए टीम के बाकी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा।
News source ~ Jagran