Back to headlines
आयरिश प्रधानमंत्री मिचेल मार्टिन ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों के पास इस सप्ताह ब्रेक्जिट मुक्त व्यापार सौदा समाप्त करने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस समझौते को समाप्त करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके लिए यह सप्ताह काफी अहम हो सकता है। उनके पास सौदा समाप्त करने का विकल्प है। आयरशि प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से संकेत दिया गए कि 15 अक्टूबर तक समझौता होता है तो ठीक, अन्यथा ब्रिटेन बिना समझौते के ब्रेक्जिट (अलगाव) पर अमल करेगा और अपने अनुसार व्यापार शर्ते लागू करेगा। ब्रिटेन ईयू के साथ मुक्त व्यापार समझौते की मांग कर रहा है।
News source ~ Jagran