Back to headlines
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कई बार भाजपा की बी टीम होने के आरोप लगते रहे हैं। इसपर उनका कहना है कि मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं। एआईएमआईएम नेता का कहना है कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की। एक चैनल के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा, 'बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। भाजपा कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है।'
News source ~ Amar Ujala