Back to headlines
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर डलमऊ गंगा घाट पर विशाल मेला और गंगा स्नान का कार्यक्रम होता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी है. श्रद्धालु गंगा घाट तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, रास्ते से उन्हें वापस किया जा रहा है. हालांकि हर साल की तरह इस बार भी गंगा आरती व दीपदान का कार्यक्रम सरेनी विधायक व अधिकारियों ने परंपरागत तरीके से किया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन डलमऊ घाट पर लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान व डुबकी लगाकर अपनी आस्था जताते थे. लेकिन इस बार उन्हें मायूस होना पड़ा. कोरोना महामारी के चलते कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर होने वाली विशाल आरती में भी फीकापन देखने को मिला. हालांकि सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ सहित एसडीएम डलमऊ, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट पर दीपदान व गंगा आरती का आयोजन संपन्न कराया, लेकिन गंगा आरती व दीपदान की भव्यता इस बार लोगों को देखने को नहीं मिली.
News source ~ ABP Live