Back to headlines
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल हो गए हैं। बाइडन के दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने कहा, एक्स-रे कराने पर पता चला कि हड्डी टूटी नहीं है। उनकी एक और जांच करवाई जाएगी। बाइडन के कार्यालय ने बताया कि बाइडन को शनिवार को चोट लगी और रविवार दोपहर वह जांच के लिए डेलावेयर के नेवार्क में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने बताया, सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी हड्डी टूटी नहीं है, लेकिन उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने कहा, इस बात का अनुमान है कि उन्हें कई हफ्तों तक चलने वाले बूट की आवश्यकता पड़ सकती है।
News source ~ Amar Ujala