Back to headlines
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास कार्यक्रम में कृषि कानून को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि किस तरह नए कृषि कानून ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं. पीएम मोदी ने कहा, कृषि कानून से किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है और किसानों को उनके अधिकार मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं. बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं. इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है.
News source ~ News18