Back to headlines
राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले बोल रहे हैं। रविवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बार बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि केंद्र सरकार से लेकर आरएसएस और बीजेपी की फासीवादी विचारधारा यह है कि दलित और आदिवासी समाज के सबसे निचले पायदान पर ही बने रहें। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि बीते चार वर्षों के दौरान किस तरह दलितों पर अत्याचार हुए, गौरक्षा के नाम पर उनको पीटा गया, किस तरह कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार बी एस येदियुरप्पा दलित के हाथ का बना खाना नहीं खाते हैं, किस तरह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसी दलित बस्ती में जाने से पहले दलितों को साबुन देकर नहाने को कहा जाता है, किस तरह यूपी के मंत्री दलितों के घर भोजन का दिखावा करने के लिए होटल का खाना दलितों के घर बैठकर खाते हैं। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के उस बयान को भी दिखाया गया है जिसमें कहा गया है कि बीजेपी सरकार संविधान बदलने का इरादा रखती है।
News source ~ Nav Jivan