Back to headlines
अरब सागर में गिरे मिग-29के फाइटर जेट के लापता कमांडर निशांत सिंह का एक पत्र इस साल मई में वायरल हुआ था। दरअसल, मई की शुरुआत में सिंह ने अपने कमांडिंग ऑफिसर को अपनी शादी की अनुमति लेने के लिए यह पत्र लिखा था। वहीं, इसके जवाब में कमांडिंग ऑफिसर द्वारा लिखा गया पत्र भी चर्चा का विषय बना था। दरअसल, निशांत ने अपने पत्र में अपनी ट्रेनिंग का जिक्र किया और शादी की इजाजत बेहद ही मिलिट्री अंदाज में ली थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं आप पर बम गिराने वाला हूं, लेकिन मुझ पर परमाणु बम (शादी का) गिरने वाला है। कोरोना के चलते सबकुछ बंद है, इसलिए हमें माता-पिता जूम पर आशीर्वाद देंगे। आप जिस तरह शादी की वेदी पर चढ़े हैं, इसी तरह मैं भी चढ़ने वाला हूं, ताकि लाइन ऑफ ड्यूटी के बाहर शांतिपूर्वक जिंदगी बिता सकें।'
News source ~ Amar Ujala