Back to headlines
लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कृषि बिल को लेकर सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि देश में किसान आक्रोशित हैं. बसपा प्रमुख ने कहा कि कृषि से जुड़े तीन बिल किसानों की सहमति के बिना बनाये गये. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुये कहा कि इस पर पुनर्विचार करें. मायावती ने ट्वीट करते हुये लिखा कि '' केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से सम्बन्धित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित व आन्दोलित भी हैं. इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर''।
News source ~ ABP Live