Back to headlines
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिला के मुताबिक बाबर आजम उन्हें शादी का झांसा देते रहे और पिछले 10 साल से लगातार वो उनका शारीरिक शोषण करते रहे। महिला ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस करके ये सारी बातें कहीं। उस महिला के मुताबिक उसने बाबर आजम का बेहद मुश्किल वक्त में साथ दिया और आर्थिक तौर पर भी उसकी मदद की। उस महिला ने कहा कि वो दोनों स्कूल से ही एक-दूसरे के दोस्त हैं और बाबर आजम ने साल 2010 में उनसे वादा किया था कि शादी कर लेंगे। हमने अपने घरवालों से बात की और जब वो नहीं माने तक बाबर मुझे घर से भगाकर ले गए और किराए के मकान पर भी रखा। साल 2012 में बाबर आजम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की अगुआई की और इसके बाद प्रसिद्धि मिलते ही वो नेशनल टीम में सेलेक्ट हो गए और फिर उन्होंने अपना माइंडसेट बदल लिया। इस समय बाबर आजम टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गए हुए हैं।
News source ~ Jagran