Back to headlines
हैदराबाद निकाय चुनाव देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां बीजेपी ने जिस तरह अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा है, उससे जाहिर होता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितना महत्व दे रही है। हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसी बात को लेकर बीजेपी पर तंज किया है और कहा कि यह निकाय चुनाव नहीं प्रधानमंत्री का चुनाव लग रहा है और चुनाव प्रचार में अब बस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उतरने भर की देर रह गई है। ओवैसी शनिवार को हैदराबाद के लैंगर हाउस में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जिन नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है, उसे देखते हुए यह हैदराबाद का चुनाव लग ही नहीं रहा। ऐसा लग रहा है जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह कोई अन्य प्रधानमंत्री चुन रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं कारवां में एक रैली कर रहा था, जब मैंने कहा कि सभी को यहां बुला लिया गया है। इस पर एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रंप को भी बुला लेना चाहिए। वह सही था, अब बस ट्रंप ही रह गए हैं।'
News source ~ Times Now