Back to headlines
दिल्ली बहादुरगढ़ बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बरसात में की है। बहादुरगढ़ बॉर्डर पर सड़क को सील कर दिया गया और इसी को लेकर किसानों ने यहां पर जबरदस्त हंगामा किया।प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की ओर आने से रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब के बीच सिंघु बॉर्डर पर बढ़ाए गए बैरिकेड्स। एसपी अंबाला कहते हैं, "हम कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।" इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी है।
हजारों पंजाब के किसान केंद्र सरकार के नए किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे दिल्ली के करीब बढ़ रहे हैं। किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस बैरिकेड्स, आंसू गैस और वॉटर कैनन का प्रयोग भी कर रही है, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है। दो किसानों संगठनों ने दावा किया कि आज शाम तक 50,000 से अधिक किसान दिल्ली की सीमा पर खड़े होंगे।
News source ~ News24