Back to headlines
आलू (Potato) और प्याज (Onion) पर चढ़ा महंगाई का रंग हल्का होने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि आलू और प्याज के बढ़े दामों से कुछ राहत देने के लिए वाराणसी (Varanasi) की पहाड़िया मंडी में जो सरकारी स्टॉल (Government Stall) खोला गया, वो भी महंगाई की मार से दम तोड़ गया. जी हां, बढ़े दाम के बाद सरकारी स्टॉल भी बंद कर दिया गया. दरअसल योगी सरकार की तरफ से पिछले दिनों महंगाई से निपटने के लिए प्रदेश के हर जिले में मंडियों में सरकारी स्टॉल लगाकर आलू और प्याज बेचने का फरमान जारी किया गया था. इसी क्रम में वाराणसी में भी पहाड़िया मंडी में सरकारी स्टॉल लगाया गया. लेकिन महंगाई की ऐसी मार पड़ी कि कुछ दिनों में ही ये सरकारी स्टॉल बंद हो गया. यहां बैनर पोस्टर और खाली कुर्सियां ही अब दिखाई दे रहे हैं.
News source ~ News18