Back to headlines
दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का कोविड-19 का परीक्षण राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का परीक्षण कर रही है।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया। इस बात का जानकारी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने दी है। गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का कोरोना टेस्ट कर रही है। इन लोगों को रिपोर्ट नहीं आने तक घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है।
News source ~ One India