Back to headlines
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर सत्ताधारी एनडीए के भरोसे की परीक्षा होने वाली है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा के रवैये के कारण भाजपा और जदूय के बीच तक अविश्वास पैदा हो गया था. चुनाव के दौरान लोजपा ने भाजपा का समर्थन कर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया था जिसके कारण यह अविश्वास पैदा हुआ था. चिराग पासवान ने खुलेआम जदयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और उनके तीखे हमले किए थे.
News source ~ India.com