Back to headlines
टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. 49 साल के मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गयी है. टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई. टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 491 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है. एलन मस्क ने इसी साल अपनी नेटवर्थ में करीब 100.3 अरब डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में वह 35वें स्थान पर थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस साल अब तक सबसे ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति में ही तेजी आई है.
News source ~ Aaj Tak