Back to headlines
पिछले कुछ समय से भारत में पैसा कमाने वाले कई ऐप लॉन्च किए गए हैं. वहीं अब गूगल भी जल्द एक ऐसा ही ऐप लेकर आ रहा है, जिसके जरिए यूजर्स घर बैठे पैसे कमा सकेंगे. Task Mate नाम से आने वाले इस ऐप में यूजर्स को सिर्फ कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे, जिसके बाद वे पैसे कमा सकते हैं और खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा. अभी ये ऐप सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. आइए जानते हैं गूगल के इस ऐप के बारे में सबकुछ. एक रिपोर्ट के अनुसार Google Task Mate में दिए जाने वाले टास्क ज्यादा मुश्किल नहीं होंगे. इन टास्क को सिटिंग या फिर फील्ड कैटिगरी में बांटा जा सकता है. सीटिंग टास्क में transcribing, recording spoken sentences के साथ ही यूजर को इंग्लिश से लोकल लेंग्वेज में ट्रांसलेट करना हो सकता है. इसके अलावा फील्ड टास्क में यूजर को शॉप के फ्रंट की फोटो लेकर मैपिंग डीटेल्स करेक्ट करनी हो सकती है.
News source ~ ABP Live