Back to headlines
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को बांकुड़ा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बांकुड़ा दौरे के दौरान आदिवासी घर में भोजन करने पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने आदिवासी परिवार के घर में बना खाना नहीं खाया था, बल्कि बासमाती चावल (Basmati Rice) खाया था और बिरसा मुंडा (Birsa Munda) नाम पर शिकारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा का अपमान किया था. बता दें कि नवंबर के पहले हफ्ते में अमित शाह बंगाल दौरे के दौरान बांकुड़ा (Bakura) गए थे. वहां उन्होंने आदिवासी परिवार के घर में भोजन किया था. वहीं बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर विवाद पैदा हुआ था.
News source ~ Tv9