Back to headlines
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमारे देश में भी कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए लापरवाही बिल्कुल भी न करें। सीएम ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, लेकिन जो लोग 8 महीने इस काम में लगे हैं, उन पर भी दबाव कम करना चाहिए। वैक्सीन अभी हमारे हाथ में नहीं है। फिलहाल इसका समाधान अभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना ही है। सीएम ने कहा कि अभी बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
News source ~ Amar Ujala